श्रीनगर 15 सितंबर (लाइव 7) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कश्मीर से दिल्ली के लिए पहली समर्पित पार्सल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
उपराज्यपाल ने आठ पार्सल वैन और 23 टन भार क्षमता वाली इस ट्रेन को कश्मीर घाटी के बडगाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर के लिए हरी झंडी दिखाई । इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नयी मालगाड़ी सेवा केंद्र शासित प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए अपनी उपज देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने घाटी में सेब उत्पादकों और व्यापारियों के लिए व्यापार एवं व्यवसाय के अवसरों के नए युग की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कि इससे परिवहन समय में उल्लेखनीय कमी आएगी तथा हजारों किसानों के लिए आय के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के बाद श्री सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा , “भौगोलिक कारणों और भारी बारिश के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अक्सर बंद रहता है, जिससे जल्दी खराब होने वाले सामानों को भारी नुकसान होता है। रेलवे ने एक बेहतर परिवहन व्यवस्था शुरू की है।”
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 16 सितंबर को बडगाम से दिल्ली के लिए चलने वाली दूसरी खेप भी पूरी तरह से बुक हो चुकी है।
इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि और गर्व की बात है कि भारतीय रेलवे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और यह नई पार्सल मालगाड़ी इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि बडगाम और दिल्ली के आदर्श नगर के बीच चलने वाली यह नई सेवा माल परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लाएगी और क्षेत्र के व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देगी।
अशोक
लाइव 7
कश्मीर से दिल्ली के लिए पहली समर्पित पार्सल ट्रेन को उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
Leave a Comment
Leave a Comment

