जयपुर 14 सितंबर (लाइव 7) राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष् गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें चरित्रहीन लोगों की कांग्रेस की छोटी टीम के सरगना करार दिया है।
श्री दिलावर ने रविवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि अनेक घटनाएं ऐसी है जिससे साबित किया जा सकता है कि कांग्रेस में चरित्रहीन लोगों की कमी नहीं हैं। उन्होंने तंदूर कांड, अजमेर का अश्लील ब्लैकमेलिंग कांड आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि अजमेर कांड में कांग्रेस के नेता शामिल थे और इन मामलों के आरोपियों को कांग्रेस नेताओं ने पर्दे के पीछे बचाने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री डोटासरा चरित्रहीन टीम के सरगना हैं, इसलिए उनको सब ऐसा ही दिखाई देता है, जो व्यक्ति जैसा होता है वह ऐसा ही दूसरों के बारे में सोचता है।
उन्होंने श्री डोटासरा को तीन तलाक एवं हलाला का समर्थक बताते हुए कहा कि हलाला में महिला के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता हैं उसे सही नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने तीन तलाक और हलाला का कभी विरोध नहीं किया। उन्होंने भंवरी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी परते खुली नहीं, नहीं तो हो सकता है उसमें और भी कई नाम शामिल होते। उन्होंने कहा कि विधानसभा में हां और ना पक्ष लाॅबी और कांग्रेस कार्यालय में कैमरे में भी कैमरे लगे हुए हैं, ऐसे में क्या श्री डोटासरा कांग्रेस की महिला सदस्यों की ताक झाक करने के लिए कैमरे लगाये गए हैं। एक सवाल के जवाब में श्री दिलावर ने कहा कि यह जरुरी नहीं है कि विधानसभा में लगे सभी कैमरों को यूट्यूब से जोड़ा जाये।
जोरा
लाइव 7
डोटासरा चरित्रहीन लोगों की कांग्रेस की छोटी टीम के सरगना-दिलावर
Leave a Comment
Leave a Comment

