आयकर में छूट जीएसटी सुधारों से मध्यवर्ग को होगा बड़ा लाभ : भाजपा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 06 सितंबर (लाइव 7) केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि बजट में आयकर की सीमा में छूट और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से मध्यवर्गीय परिवारों को बचत के साथ बड़ा लाभ मिलने वाला है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि जीएसटी सुधारों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने कार्ययोजना तैयार की जिसके तहत देश के जिलों में चौपाल लगाकर जन-जन को होने वाले फायदे की जानकारी दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यवर्गीय परिवार के प्रति निष्ठा का भाव हम सभी को समय-समय पर दिखाई देता है, इसी कड़ी में मध्यम वर्ग के लिए आयकर में छूट की सीमा 12 लाख रुपए तक करना और उसके बाद व्यापक पैमाने पर जीएसटी में सुधार किया है। यह सुधार करके श्री मोदी ने मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ी राहत देने के साथ बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा कि जरुरत की सारी वस्तुओं पर जीएसटी कम किया गया है। इससे रोटी, कपड़ा और मकान… तीनों पर करों का बोझ कम हुआ है। आज इलेक्ट्रॉनिक्स की कई तरह की चीजें हर घर में उपयोग में लायी जाती हैं। सोलर पैनल से लेकर मोबाइल फोन तक… जीएसटी में सुधार से इन सभी चीजों के दामों का बोझ कम होगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि जीएसटी सुधारों का काम डेढ़ साल पहले अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले शुरू हुआ था, प्रधानमंत्री का सीधा संदेश रिफॉर्म, फरफार्म ट्रांसफार्म अब देश में सुधारों को आगे ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों पर स्पष्ट तौर पर निर्णय लेने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इन सुधारों का लाभ आम जनता सीधे तौर पर अवश्य पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी में जिस तरह के सुधार हुए हैं, ये सुधार हमारे देश के 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में एक बहुत बड़ी राहत लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को मालूम है कि 2014 से पहले कांग्रेस के समय में टैक्स का एक ऐसा मकड़जाल था, जिसके कारण हर वस्तु पर कई तरह के टैक्स होने के कारण साधारण परिवार पर, आम आदमी और मध्यमवर्गीय परिवार पर बोझ बन गया था।
श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी की दरों में कमी लाकर जिस तरह का सुधार लाया है इससे देश के जन-जन में को बहुत अधिक फायदा मिलने के साथ बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को जीएसटी सुधार का विश्वास दिलाया था और उस संकल्प को उन्होंने साकार करके दिखाया। आगामी 22 सितंबर नवरात्रि का पहला दिन हम सभी के लिए, देश के 140 करोड़ लोगों के लिए एक नई खुशी लेकर आएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बलूनी के कहा कि जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के लिए एक कार्ययोजना तैयार किया गया है जिसके तहत हर जिले में चौपाल लगा जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यापारियों को इसके सरलीकरण होने की जानकारी दी जाएगी। हर प्रदेश की राजधानी और उसके मीडिया सेंटरों पर केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय महामंत्री प्रेसलाइव 7 करके जीएसटी सुधारों से आम जनता को अवगत कराया जाएगा।
तिवारी,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment