खरगे – राहुल ने शिक्षक दिवस पर बधाई दी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 05 सितंबर (लाइव 7) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शिक्षक दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है।
श्री खरगे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा कि शिक्षकों को सच्चा राष्ट्र-निर्माता माना जाता है। उन्होंने कहा, ‘इस शिक्षक दिवस पर, हम इन राष्ट्र-निर्माताओं के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक दार्शनिक और राजनेता, डॉ. एस. राधाकृष्णन को भी  ंजलि अर्पित करते हैं, जिनका ज्ञान, समर्पण और योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’
श्री गांधी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। जीवन में शिक्षकों का योगदान अद्वितीय है। वे विद्यार्थियों का भविष्य संवारते हैं और शिक्षा के माध्यम से समाज की मजबूत नींव का निर्माण करते हैं।
शोभित, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment