बागडे एवं भजनलाल ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए हादसे पर जताया दुख

Live 7 Desk

जयपुर, 27 अगस्त (लाइव 7) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी वर्षा के कारण हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री बागडे ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की।
श्री शर्मा ने हादसे पर कहा कि भारी वर्षा के कारण भूस्खलन से हुए इस हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद हैं। उन्होंने माता वैष्णों देवी से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायल  लुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment