डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत हो 85.51 पर बंद

Live 7 Desk

मुंबई, 01 जुलाई (लाइव 7) स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती और मानसून की प्रगति से कीमतों में स्थिरता बनने रहने की संभावनाओं के बीच विदेशी करेंसी बाजार में भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 25 पैसे मजबूती के साथ बंद हुआ।
विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी से भी रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.51 प्रति डॉलर की दर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 85.76 पर बंद हुआ था।
विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर इस समय फरवरी 2022 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गया है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला है। भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करता है और इसके सस्ता होने से विदेशी मुद्रा खर्च में बचत और मुद्रास्फीति में कमी की संभावना बनती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर 85.66 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के समय रुपया एक समय 85.34 तक मजबूत हो गया था।
 .श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment