हनीमून हत्याकांड: राजा से शादी से पहले सोनम ने   वर्मा को 234 बार किया था कॉल

Live 7 Desk

शिलांग 18 जून (लाइव 7) मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम ने पिछले महीने सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में खुलासा किया है कि राजा की विधवा सोनम रघुवंशी   वर्मा नाम के व्यक्ति के साथ नियमित संपर्क में थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम के मोबाइल नंबर 97701-17734 की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पता चला है कि वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 78793-76225 के जरिए   वर्मा से लगातार संपर्क में थी।
यह भी ज्ञात हुआ है कि   11 मई को राजा से शादी से पहले सोनम से लगातार फोन पर संपर्क में था।

Share This Article
Leave a Comment