नयी दिल्ली,22 अप्रैल (लाइव 7) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में भी उपचार करा सकेंगे और इसके लिए खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।
मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि ईएसआईसी का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकृत किया जा रहा है। इससे ईएसआईसी के 14.4 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को समग्र और नकदी रहित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। ईएसआईसी के लाभार्थी अब आयुषमान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकेंगे। लाभार्थियों के लिए खर्च की कोई सीमा नहीं होगी और इसे पूरी तरह से केंद्र सरकार वहन करेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में ईएसआईसी योजना देश के 393 जिलों में लागू थी, जो अब बढ़कर 691 जिलों में लागू हो गई है। देश में कुल 778 जिले हैं। हाल ही में नगालैंड के आठ जिले और उत्तर प्रदेश के 15 जिले अधिसूचित किए गए हैं। जल्दी ही ओडिशा और उत्तरप्रदेश के एक – एक जिले, महाराष्ट्र के दो जिले और बिहार के छह जिलों को अधिसूचित करने का प्रस्ताव प्रक्रिया में है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईएसआईसी एक नीति बनाने पर काम कर रहा है जिसके तहत सभी जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि इन क्षेत्रों के लाभार्थियों को भी सुविधाएं मिल सकें।
उन्हाेंने बताया कि ईएसआईसी की 194वीं बैठक में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य 10 प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भी खोलने पर विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी के मेडिकल कालेजों में 40 प्रतिशत सीटें मजदूरों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगे।
सत्या,
लाइव 7
आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार करा सकेंगे ईएसआई के लाभार्थी
Leave a Comment
Leave a Comment

