कोलकाता 10 फरवरी (लाइव 7) कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) और सूर्यकुमार यादव (70) की शानदार परियों की बदौलत मुम्बई रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वाटर्र फानइल में चार विकेट पर 278 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 292 रन हो गई है।
हरियाणा ने टूर्नामेंट के तीसरे कल के आठ विकेट पर 278 रनों से आगे खेलना शुरु किया। मुम्बई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 23 रन देकर दो विकेट झटकर हरियाणा की पूरी टीम 301 के स्कोर समेट दिया। इस तरह से मुंबई की टीम ने 14 रनों की अहम बढ़त हासिल की।
रहाणे-सूर्या की शानदार पारी से मुंबई की बढ़त 292 रन हुई
Leave a Comment
Leave a Comment

