बोमन ईरानी के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म द मेहता बॉयज़ का प्रीमियर सात फरवरी को होगा

Live 7 Desk

मुंबई, 23 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का प्रीमियर सात फरवरी को होगा।

प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की है कि सात फरवरी को क्रिटिक्स की भरपूर तारीफ़ पाने वाली फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का प्रीमियर होगा। चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर निर्मित की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है। बोमन ईरानी ने एकेडमी अवार्ड विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है।इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।

भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर हिंदी में द मेहता बॉयज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा तथा कई भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

बोमन ईरानी ने कहा, द मेहता बॉयज़ को पर्दे पर उतारने का ये सफ़र हमारे लिए बेहद फायदेमंद और संतोषजनक रहा है। एक अभिनेता होने के नाते, कहानियों को बयां करने की ताकत ने हमेशा से ही मेरे मन को लुभाया है, और इस प्रोजेक्ट ने एक फ़िल्म-मेकर के तौर पर मुझे क्रिएटिविटी की एक नई राह के बारे में जानने का मौका दिया। मुझे हमेशा से ही माँ-बाप और उनके बच्चों के बीच के जटिल नाते में दिलचस्पी रही है।उनके बीच का तालमेल बहुत ही सहज और हर किसी के जीवन से जुड़ा होता है। और सबसे अहम बात यह है कि यह रिश्ता इंसानी जज़्बातों की गहराई को दर्शाता है। मैं इससे ज़्यादा मनमोहक कहानी या इससे बेहतर टीम की उम्मीद नहीं कर सकता था।

बोमन ईरानी ने कहा,मैं इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सात फरवरी से दुनिया भर के दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ, जिसकी कहानी को एलेक्जेंडर डिनेलारिस ने बिल्कुल अनोखे नज़रिये से पेश किया है, साथ ही अविनाश, श्रेया और पूजा ने अपने बेमिसाल अभिनय से किरदारों में जान डाल दी, और इस सफ़र में हमें प्राइम वीडियो का भरपूर सहयोग मिला है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment