बड़ौदा 12 जनवरी (लाइव 7) यश ठाकुर (चार विकेट) के बाद करुण नायर (नाबाद 122) और ध्रुव शौरी (118) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में 39 गेंदे शेष रहते राजस्थान को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
राजस्थान के 292 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 19वें ओवर में अजय सिंह ने यश राठौड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान करुण नायर ने ध्रुव शौरी के पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बनाये। करूण नायर ने 82 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद112) रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव शौरी ने 131 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से (नाबाद 118) रन बनाये। विदर्भ ने 43.3 ओवर में एक विकेट पर 292 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
करुण और ध्रुव के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में
Leave a Comment
Leave a Comment