मांडविया ने 152वीं मिशन ओलंपिक सेल बैठक की अध्यक्षता की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 जनवरी (लाइव 7) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतिष्ठित खिलाड़ियों, प्रशासकों और प्रशिक्षकों के साथ 152वीं मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) बैठक की अध्यक्षता की।
लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में भारत की पदक तालिका में सुधार की दिशा में योजना बनाने को लेकर आयोजित बैठक में खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ), राज्य सरकारों, कॉर्पोरेट घरानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के समेकित प्रयासों से भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के लिए 360-डिग्री दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
डॉ. मांडविया ने दो घंटे चली बैठक के दौरान कहा, “यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, आप सभी द्वारा साझा किए गए विचारों के अनुसार कई कार्य पहले ही शुरू हो चुके हैं। ओलंपिक में पदक जीतना एक साल या छह महीने का काम नहीं है। इसके लिए पहले से अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है। भारत का खेल बुनियादी ढांचा और वित्त पोषण वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों के बराबर है। जैसा कि आप जानते हैं, हमारे प्रधानमंत्री भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने के विचार में पूरी तरह से निवेशित हैं। इसलिए, हमें एक-दूसरे का हाथ थामना होगा और सभी हितधारकों को देश को आगे ले जाने में योगदान देना होगा।”
बैठक में ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग, पुलेला गोपीचंद (उपाध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया), वीरेन रसकिन्हा (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट), अपर्णा पोपट, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पैरा कोच डॉ सत्यपाल सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रशांति सिंह, खेल मनोवैज्ञानिक गायत्री मडकेकर, कमलेश मेहता (महासचिव, टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया), साइरस पोंचा (महासचिव, स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया), दीप्ति बोपैया (गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन), सिद्धार्थ शंकर (रिलायंस फाउंडेशन), मनीषा मल्होत्रा ​​(जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स), गौतम वढेरा (संयुक्त सचिव, पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड) और   लोचब (रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) के साथ-साथ युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान ब्रिस्बेन 2032 को लेकर विकास समूह के लिए एक मजबूत प्रतिभा पहचान मानदंड तैयार करने, टॉप्स में शामिल एथलीटों के लिए लघु/मध्यम/दीर्घकालिक लक्ष्य विकसित करने, लघु/मध्यम/दीर्घकालिक लक्ष्यों के मुकाबले तैयारी और वास्तविक प्रदर्शन की निगरानी करने, व्यक्तियों और टीमों के अनुकूलित प्रशिक्षण के लिए बजटीय आवश्यकताओं को मंजूरी देना और एथलीटों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च प्रदर्शन विशेषज्ञों की पहचान करना और उनकी सेवाएं लेने पर चर्चा हुई।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment