मैयट में आए विनाशकारी तूफान के कारण 23 दिसंबर को राष्ट्रीय शोक की घोषणा

Live 7 Desk

पेरिस, 20 दिसंबर (लाइव 7) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांसीसी विदेशी विभाग मैयट को प्रभावित करने वाले विनाशकारी चक्रवात चिडो के संबंध में देश में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को श्री मैक्रों मैयट पहुंचे, जहां वह शुक्रवार तक रहेंगे।
श्री मैक्रॉन ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर कहा,“मैं सोमवार, 23 दिसंबर को राष्ट्रीय शोक की घोषणा करूंगा। हमारे झंडे झुकाए जाएंगे।”
उसी समय, फ्रांसीसी सार्वजनिक क्षेत्र के पुनर्बीमाकर्ता सीसीआर ने कहा कि मैयट में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर बीमाकर्ताओं को 65 से 80 करोड़ यूरो का खर्च आएगा।
बीएफएमटीवी ब्रॉडकास्टर ने बुधवार को बताया कि मैयट में चक्रवात चिडो से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि अन्य 1,400 लोग घायल हो गए हैं।
सैनी
लाइव 7/स्पुतनिक

Share This Article
Leave a Comment