वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 10 दिसंबर (लाइव 7 ) बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म बेबी जॉन ने वरुण धवन ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभायी है, जो अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए ना केवल अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन करता है, बल्कि अलग-अलग जगह की यात्रा भी करता है। फिल्म में वरुण धवन का जो अवतार देखने को मिल रहा है, वह अब तक देखने को नहीं मिला है। उनका जबरदस्त एक्शन देखने लायक है। विलेन के रूप में जैकी श्रॉफ का खूंखार लुक भी ट्रेलर की जान है। ‘अच्छों के लिए भगवान, बुरों के लिए हैवान…’ जैसे धांसू डायलॉग्स भी ट्रेलर में हैं, जो रोंगटे खड़े करने वाले हैं। फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और ड् ा सबकुछ भरपूर देखने को मिल रहा है।

वरुण धवन ने बेबी जॉन के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्  अकाउंट पर पोस्ट किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक्शन, फायर, और बेहिसाब अच्छी वाइब्स। बेबी जॉन आपके लिए यह सब कुछ लेकर आ रही है।

वरुण धवन ने कहा, ‘बेबी जॉन का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं यह फिल्म एक बहुत ही भावनात्मक और पावरफुल जर्नी है. इस किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा. ट्रेलर में इस कहानी की तीव्रता और झलक दिखाई गई है. मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं। इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है। मैं इसे सभी के साथ साझा करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की अहम भूमिका हैं। मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित ,एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और कालीस द्वारा निर्देशित फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment