487 किलोग्  कोकीन तस्करी मामले का सरगना सिमरनजोत संधू जर्मनी में गिरफ्तार

Live 7 Desk

चण्डीगढ़, 10 अगस्त (लाइव 7) पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में 487 किलोग्  कोकीन तस्करी मामले (2020) के सरगना सिमरनजोत संधू को जर्मनी में गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि संधू एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी का मुख्य सरगना है और जर्मनी में मादक पदार्थ तरस्करी अपराधों के लिए वांछित है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले संधू ने भारत और अन्य यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाई।

डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और हमारे राज्य को मादक पदार्थ-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ठाकुर. 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment