भोजपुरी को भाषा का दर्जा मिले :कल्पना पटवारी

Live 7 Desk

समस्तीपुर, 21 अक्टूबर (लाइव 7)चर्चित लोक गायिका कल्पना पटवारी ने कहा है कि सरकार को भोजपुरी को भाषा का दर्जा देना चाहिये।
कल्पना पटवारी ने समस्तीपुर मे युवा कलाश्रम द्वारा आयोजित बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव के अवसर पर कल रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भोजपुरी आमलोगों की भाषा बन गई है। सरकार भोजपुरी को भाषा का दर्जा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि पूवीँ भोजपुरी का सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार को पहल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बिहारी ठाकुर जैसे महान लोकगायक हुए लेकिन आज भी सरकार की उदासीनता के कारण भोजपुरी भाषा यहां विकलांग जैसी है।

Share This Article
Leave a comment