लेबनान के नबातियेह में इज़रायली हमले में 16 की मौत

Live 7 Desk

बेरूत, 16 अक्टूबर (लाइव 7) दक्षिणी लेबनान के नबातीह शहर में प्रशासनिक इमारतों पर इजरायली हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य लोग घायल हुए हैं।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नबातीह के मध्य में दो प्रशासनिक इमारतों पर इजरायली हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई और 52 निवासी घायल हुए हैं।”
इससे पहले लेबनानी मीडिया ने बताया कि दक्षिणी लेबनान के नबातीह शहर के प्रमुख और नगरपालिका के कई कर्मचारी इजरायल की ओर से बड़े पैमाने पर की गयी बमबारी में मारे गए। दक्षिणी लेबनान में मीडिया संबंधों के प्रमुख भी कथित तौर पर मारे गए लोगों में शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इजरायल गत 01 अक्टूबर से दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह बलों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है। वहीं, नुकसान के बावजूद, हिज़्बुल्लाह ज़मीन पर इज़रायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट दाग रहा है। इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तरी इजरायल में गोलाबारी से बचकर भागे 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनाना है।
संतोष
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment