सीसीएल ने झारखंड में कोरा और कोनार हैंडलिंग परियाेजना पर काम शुरू किया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (लाइव 7) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने झारखण्ड में बोकारो तथा करगली क्षेत्र में कारो और कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट परियोजना पर काम शुरू कर दिया है ।
कोयला मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 732 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू की गयी इन परियोजनाओं के चालू होने से वहां रेल मार्ग तक कोयला पहुंचाने में समय और संसाधनों की काफी बचत होगी। इन दोनों परियोजनाओं की क्षमता क्रमशः 70 लाख टन प्रतिवर्ष और 50 लाख टन प्रतिवर्ष होगी।

Share This Article
Leave a comment