सूफी गायक लखविंदर वडाली के सुरों पर थिरके दिल्लीवासी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 29 सितम्बर (लाइव 7) भारतीय संगीत के सुप्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली ने दिल्ली में आयोजित एक कॉन्सर्ट में अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जलसा-ए पंजाब कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस कॉन्सर्ट में लखविंदर वडाली ने अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण प्रदर्शन से शाम को रंगमय कर दिया। उन्होंने इस कॉन्सर्ट की शुरुआत अपने प्रसिद्ध गाने जैसे मेरी ईद हो गयी से की।वडाली ने धीमी धुनों से तेज धुनों की ओर रुख किया और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया, जिन्होंने कुछ ही समय में अपने पैर थिरकाने शुरू कर दिए।

गौरतलब है कि लखविंदर वडाली पंजाबी घराने से ताल्लुक रखते हैं।लखविंदर वडाली ने अपने पिता पद्मश्री उस्ताद पूरन चंद वडाली तथा अपने चाचा उस्ताद प्यारेलाल वडाली से शिक्षा ग्रहण की है। वडाली के गीतों में संगीत में शास्त्रीय और वर्तमान रुझान का मिश्रण है। उनके प्रदर्शनों की सूची में सूफी संतों , रोमांटिक , लोक संख्या, ग़ज़ल , भजन और भांगड़ा की प्रस्तुतियाँ शामिल हैं। अलाप और तान उनके संगीत के महत्वपूर्ण पहलू हैं।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment