वोडाफोन आइडिया ने की 3.6 अरब डॉलर की डील

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 22 सितंबर (लाइव 7) निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने तीन वर्षों की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 अरब डॉलर का एक बड़ा सौदा किया है।
कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि यह डील कंपनी की 6.6 अरब डॉलर की तीन-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना को लागू करने की दिशा में पहला कदम है। इस पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 4जी कवरेज को 1.03 अरब यूजर से बढ़ाकर 1.2 अरब यूजर तक करना, प्रमुख बाजारों में 5जी लांच करना तथा डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता विस्तार करना है। कंपनी ने अपने मौजूदा साझेदारों नोकिया और एरिक्सन के साथ काम जारी रखा है और सैमसंग को भी नए साझेदार के रूप में शामिल किया है।

Share This Article
Leave a comment