काम के दबाव में सीए लड़की की कथित आत्महत्या पर श्रम मंत्रालय को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट लड़की की पुणे में उसकी कंपनी में कथित तौर पर अत्यधिक कार्यभार के कारण हुई मौत की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
आयोग की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मानवाधिकार मुद्दों के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह होना चाहिए। आयोग का यह भी कहना है कि यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि देश में काम की जगहों पर वैश्विक स्तर पर लागू अच्छे मानवाधिकार मानकों के अनुरूप हों।

Share This Article
Leave a comment