संतोष कश्यप बने भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 17 सितंबर (लाइव 7) ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कश्यप भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच बनाया है।
एआईएफएफ ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने काठमांडू में होने वाली एसएएफएफ महिला चैंपियनशिप के लिये तैयारी शिविर के मद्देनजर 58 वर्षीय कश्यप तत्काल प्रभाव से भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2022 से भारत की अंडर-17 महिला टीम की मुख्य कोच प्रिया पी.वी. नई सहायक कोच तथा रघुवीर प्रवीण खानोलकर गोलकीपिंग कोच होंगे।
संतोष कश्यप ने मुख्य कोच बनने के बाद कहा, “राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देना हमेशा सम्मान की बात होती है। मैं एआईएफएफ प्रेसिडेंट कल्याण चौबे, तकनीकी समिति, तकनीकी विभाग और महासंघ के अन्य सीनियर सदस्यों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम को कोचिंग देने का अवसर दिया।”
उन्होंने कहा, “मुझे सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम की मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। वे सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन हमें रणनीति में सुधार करने की आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं राष्ट्रीय शिविर के दौरान टीम के सदस्यों को आवश्यक जानकारी दे सकता हूं।”
एयर इंडिया, मोहन बागान एसी, आइजोल एफसी, सालगांवकर एफसी और ओएनजीसी जैसे कई आई-लीग क्लबों से कश्यप का फुटबॉल करियर जुड़ा रहा है। इसके अलावा उन्होंने दो इंडियन सुपर लीग क्लबों नॉर्थईस्ट यूनाइटेड (2015) और ओडिशा एफसी (2023-24) में सहायक कोच के रूप में भी काम किया है।
इस बीच 29 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम 20 सितंबर को गोवा में आगामी एसएएफएफ महिला चैंपियनशिप के लिए एक शिविर के साथ तैयारी शुरू करेगी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment