एप्सफाॅरभारत मंदिरों के डिजिटल दर्शन की सुविधाओं कोबनाएगा बेहतर

Live 7 Desk

बेंगलुरु, 11 सितंबर (लाइव 7) डिजिटल धार्मिक मंच श्री मंदिर की मूल कंपनी एप्सफॉरभारत ने नंदन नीलेकणी की फंडामेंटम के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग के अंतर्गत 151 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि वह दुनियाभर के  लुओं के लिए मंदिरों के दर्शन की डिजिटल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस फंड का उपयोग श्री मंदिर ऐप को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने, नए मंदिरों को जोड़ने, नई सेवाएं शुरू करने, और भक्ति अनुभव के लिए एक संपूर्ण तकनीकी आधार बनाने के लिए किया जाएगा। ऐप में इस दौर में निवेश करने वालों में सुस्क्वेहन्ना एशिया एसी और पहले से जुड़े निवेशक एलिवेशन कैपिटल पीक एक्सवी और मिरे एसैट वीसी भी शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment