टाटा समूह की तमिलनाडु सोलर सेल इकाई में उत्पादन तेज हुआ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 09 सितंबर (लाइव 7) भारत की सबसे बड़ी सेल और मॉड्यूल विनिर्माण कंपनियों में से एक टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) की सहायक कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड ने तमिलनाडु में अपनी दो गीगावाट (2000 मेगावाट) क्षमता की सौर सेल विनिर्माण सुविधा से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। तिरुनेल्वेली में कंपनी की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा देश में एक स्थान पर केंद्रित सबसे बड़ा सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र बताया जा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि सौर सेल का स्वदेशी उत्पादन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो भारत के महत्वाकांक्षी स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगी और इससे सोलर सेल के आयात पर निर्भरता कम होगी।

Share This Article
Leave a comment