शेयर बाजार में कोह , दो सप्ताह के निचले स्तर पर

Live 7 Desk

मुंबई 06 सितंबर (लाइव 7) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दर में होने वाली संभावित कटौती की गति और आकार निर्धारित करने वाले रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता से विश्व बजाए में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1017.23 अंक अर्थात 1.24 लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर 81,183.93 अंक पर आ गया। इससे पहले 23 अगस्त को यह 81,086.21 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 292.95 अंक यानी 1.17 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,852.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.41 प्रतिशत की गिरावट लेकर 48,504.84 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत कमजोर होकर 55,977.86 अंक रह गया।

Share This Article
Leave a comment