पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार पर सांसदों ने पीसीबी अध्यक्ष नकवी से मांगा इस्तीफा

Live 7 Desk

इस्लामाबाद, 06 सितम्बर(लाइव 7) रावलपिंडी में खेले गये दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बंगलादेश के हाथों पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार पर वहां की संसद के दोनों सदनों में सांसदों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और गृहमंत्री मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार संसद के दोनो सदनों के सांसदों ने कहा कि इस शर्मनाक हार के बाद मोहसिन नकवी को क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बने रहने कोई औचित्य नहीं है। इस दौरान सांसदों ने शर्म करो शर्म करो के नारे लगाये और प्रधानमंत्री से एक सक्षम व्यक्ति को पीसीबी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की।

Share This Article
Leave a comment