‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में प्रदर्शित होगी ‘आवारा’

Live 7 Desk

मुंबई, 27 अगस्त (लाइव 7) भारतीय सिनेमा जगत के पहले शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘आवारा’ टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जायेगी।

‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ (एनएफडीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्  अकाउंट पर घोषणा की कि फिल्म आवारा को ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के क्लासिक सेक्शन 2024 में प्रदर्शित किया जाएगा।इस 4के रेस्टोरेशन के शानदार प्रयास का नेतृत्व एनएफडीसी और ‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’ ने किया है।

‘राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन’ का हिस्सा, रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट में कुणाल कपूर की देखरेख में उन्नत कलर ग्रेडिंग शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यही रहा है कि फिल्म अपने मूल रूप में बनी रहे और दर्शकों के सामने उसी तरह आए।इस परियोजना को भारत के ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ ने वित्त पोषित किया है।यह परियोजना कपूर की शताब्दी उत्सव को मनाने के लिए शुरू की गई है, जिसे दिसंबर 2024 में मनाया जाएगा। फिल्म  ियों को ‘आवारा’ 4के में 13 सितंबर, 2024 को ‘टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में देखने को मिलेगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment