नेशनल कान्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर धामी ने पूछे राहुल से 10 सवाल

Live 7 Desk

देहरादून, 24 अगस्त (लाइव 7) जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस व इंडिया समूह के सदस्य नेशनल कान्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय स्तर पर मुखर हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसे। साथ ही, उनसे दस सवाल भी पूछे।
श्री धामी ने कहा कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के साथ गठबंधन कर, फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।
श्री धामी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गाँधी से यह देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत
‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और हरि पर्वत ‘कोह-ए- मारन’ के नाम से जाने जाएँ? उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है?
श्री धामी ने सवाल किया कि क्या श्री राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाकर, जम्मू- कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है? उन्होंने उनसे यह भी पूछा है कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ लाइव 7 करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
मुख्यमंत्री ने श्री गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?
कांग्रेस नेता से श्री धामी ने पूछा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
इतना ही नहीं,श्री धामी ने श्री राहुल से यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस और श्री राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कांफ्रेंस की विभाजनकारी सोचऔर नीतियों का समर्थन करते हैं?
सुमिताभ. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment