आदिवासी बच्चों से जुड़ी खबर को लेकर पटवारी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Live 7 Desk

भोपाल, 16 अगस्त (लाइव 7) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर बेचे जाने से जुड़ी खबर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।
श्री पटवारी की ओर से आज लिखे गए इस पत्र में उन्होंने एक खबर के हवाले से दावा किया है कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र के कुछ आदिवासी परिवार मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गए थे, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कांचनवाड़ी क्षेत्र में तंगहाली के कारण अपने बच्चे बेचने पड़ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मध्यप्रदेश के आदिवासी मजदूर गरीबी में अपने बच्चों का सौदा कर रहे हैं।
श्री पटवारी ने पत्र में आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं और निशुल्क राशन जैसी व्यवस्था का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र की सरकार की भी नीति और नियमों पर सवाल उठाए हैं।
कतिपय मीडिया रिपोर्ट में कल दावा किया गया था कि खंडवा के ये आदिवासी मजदूर महाराष्ट्र में जाकर अपने बच्चों का सौदा कर रहे हैं। दावा किया गया था कि ये तंगहाली के कारण ऐसा करने को मजबूर हैं।
गरिमा
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment