मोदी से मिले फाक्सकॉन के प्रमुख, योजनाओं पर हुई चर्चा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (लाइव 7) होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इंलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र की इस कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने बातचीत में भविष्य की दृष्टि से उभरते नए क्षेत्र में भारत में निवेश की भावी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
श्री मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर देते हुए कहा, “होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन श्री यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने भविष्य के क्षेत्रों में भारत द्वारा पेश किए जाने वाले शानदार अवसरों पर प्रकाश डाला।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मुलाकात में फाक्सकान के प्रमुख के साथ कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में कंपनी की निवेश योजनाओं पर भी अच्छी चर्चा हुई।
श्री मोदी ने श्री यंग लियू के साथ इस भेंट की तस्वीर भी एक्स पर साझा की।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment