शेयर बाजार ने लगाई छलांग

Live 7 Desk

मुंबई 09 अगस्त (लाइव 7) अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में संभावित मंदी के बारे में कुछ चिंताएं कम होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक उछल गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 819.69 अंक अर्थात 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 79,705.91 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,367.50 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे मिडकैप 1.21 प्रतिशत मजबूत होकर 47,192.27 अंक और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत चढ़कर 53,614.37 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4006 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2330 में लिवाली जबकि 1579 में बिकवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 45 कंपनियां लाभ जबकि शेष चार नुकसान में रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
वित्तीय सलाह देने वाली कंपनी जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अमेरिका में बेरोजगारी के सकारात्मक आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को कम किया और बाजार में अनुकूल प्रतिक्रिया दी। बेहतर खर्च की उम्मीद में आईटी समूह के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि निवेश धारणा में तेजी आ रही है, लेकिन नए ट्रिगर्स की कमी और कम आय उच्च मूल्यांकन के लिए बाधा बनेगी।”
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.34, जापान का निक्केई 0.56 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.17 प्रतिशत उछल गया। हालांकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.27 प्रतिशत की गिरावट रही।
इससे बीएसई में चौतरफा लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.62, सीडी 1.57, ऊर्जा 1.02, एफएमसीजी 0.33, वित्तीय सेवाएं 0.73, हेल्थकेयर 0.38, इंडस्ट्रियल्स 1.06, आईटी 1.59, दूरसंचार 0.28, यूटिलिटीज 0.67, ऑटो 1.51, बैंकिंग 0.74, कैपिटल गुड्स 1.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.88, धातु 0.87, तेल एवं गैस 0.81, पावर 1.33, रियल्टी 1.56, टेक 1.41 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत मजबूत रहे।
शुरूआती कारोबार में 1098 अंक की तूफानी तेजी के साथ 79,984.24 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। हालांकि बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद यह 79,549.09 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 78,886.22 अंक के मुकाबले 1.04 प्रतिशत उछलकर 79,705.91 अंक हो गया।
इसी तरह निफ्टी भी 270 अंक चढ़कर 24,386.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,419.75 अंक के उच्चतम जबकि 24,311.20 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,117.00 अंक के मुकाबले 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स में सन फार्मा और कोटक बैंक की 0.20 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष अन्य कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। टेक महिंद्रा 2.74, टाटा मोटर्स 2.51, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.46, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.09, एचसीएल टेक 2.08, एसबीआई 2.05, रिलायंस 1.82, इंफ़ोसिस 1.71, टीसीएस 1.42, एशियन पेंट 1.28, बजाज फिन सर्व 1.21, एलटी 1.12, टाइटन 1.10 और पावरग्रिड 1.07 प्रतिशत शामिल रही।
इसी तरह बढ़त में रही अन्य कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स 0.99, टाटा स्टील 0.86, भारती एयरटेल 0.81, एनटीपीसी 0.69, नेस्ले इंडिया 0.69, आईसीआईसीआई बैंक 0.63, बजाज फाइनेंस 0.59, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.57, अल्ट्रासिमको 0.54, एक्सिस बैंक 0.52, एचडीएफसी बैंक 0.45, आईटीसी 0.34, इंडसइंड बैंक 0.17 और मारुति 0.11 प्रतिशत शामिल रही।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment