LIVE 7 TV/ CHATRA
“झारखंड की जनता अपराधियों से ज्यादा वर्दीधारी गुंडों से त्रस्त है : बाबूलाल मरांडी

चतरा जिले की कोल परियोजनाओं में ढुलाई करने वाले लगभग 1500 हाईवा संचालकों का पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवां दिन भी जारी रहा। वाहन मालिकों का आरोप है कि टंडवा-सिमरिया रोड पर पुलिस द्वारा प्रत्येक हाईवा से ₹5,000 से ₹10,000 तक की अवैध वसूली की जा रही है। छोटे-छोटे नुक्स निकालकर बेवजह केस और जुर्माने से त्रस्त होकर वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संज्ञान लेते हुए सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। मरांडी ने अपने पोस्ट में कहा: “झारखंड की जनता अपराधियों से ज्यादा वर्दीधारी गुंडों से त्रस्त है।” उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि वसूली की रकम का तय हिस्सा सीधे हेमंत सोरेन जी की जेब में पहुंचता है।मरांडी के इस बयान से हाईवा मालिकों में उम्मीद जगी है, जबकि ट्रांसपोर्टर संघों के मुंह मोड़ लेने पर मालिकों ने उनके प्रति आक्रोश जताया है। वाहन मालिकों ने स्पष्ट किया है कि उनकी हड़ताल को नो एंट्री से जोड़कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

