LIVE 7 TV/ SAHARSA
बनमाईटहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परसवन्नी दक्षिण टोला में सोमवार को भक्ति भगैत मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्री धर्मराज शाखा और ग्रामीण मंडली की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों पंजियार मंडलियों ने भजन-कीर्तन और धार्मिक गाथाओं की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा धर्मराज और माता भगवती की जयकार से हुई। इसके बाद मंडलियों ने बाबा ज्योति, बाबा कारु, बाबा विशु और बाबा धर्मराज से जुड़ी लोकगाथाओं का आकर्षक गायन किया, जिसे सुनकर ग्रामीण भावविभोर हो उठे।
यह आयोजन गांव की लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ। सम्मेलन को सफल बनाने में दामोदर पंजियार, बथनाही विमल पंजियार, छट्ठू पंजियार, विकास पंजियार, भगलू यादव सहित कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

