स्कूल में बच्चों को बंधक बनाना शर्मनाक, सख्त कार्रवाई हो: यादव

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि किसी भी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को बंधक बनाना शर्मनाक और आपराधिक गतिविधि है और ऐसे विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए तथा बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने वाले अधिकारियों को इस्तीफा देना चाहिए।
श्री यादव ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि दक्षिण-पश्चिम जिला के जिलाधिकारी (डीएम) को जांच के दौरान डीपीएस द्वारका के पुस्तकालय में बच्चे बंद मिले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली सरकार निजी विद्यालयों की मनमानी पर लगाम लगानी चाहिए और शिक्षा निदेशक द्वारा मंजूर किये गये शुल्क ही निजी विद्यालयों के विद्यालयों से विद्यार्थियों से लेने का अधिकार है। उन्होंने सवाल किया कि क्या निजी विद्यालय दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment