पूरे देश में सलीमा की हॉकी का बजा डंका
सिमडेगा की सलीमा भारतीय महिला हॉकी टीम की है कप्तान
रविकांत मिश्रा
- Uncategorized
- कांग्रेस
- खेल
- गीत-संगीत
- जन्मदिन
- झारखंड
- टेलीविज़न
- देश
- बॉलीवुड
- भोजपुरी
- मनोरंजन
- राजनीती
- विदेश
- व्यापार
- शिक्षा
- सोशल
सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाली सिमडेगा के गौरव गाथा में एक और नई सुनहरा अध्याय जुड़ चुका है। जहां के रग रग में हॉकी बसने की बात का लोहा पूरा विश्व मानता है, आज आपको फिर इसी अध्याय में नए सुनहरे अध्याय से अवगत कराएंगे। गौरतलब हो कि झारखंड के सिमडेगा जैसे आकांक्षी जिला के सुदूरवर्ती गांव के खस्सी कप हॉकी प्रतियोगिताओं से अपने भविष्य की दहलीज पर कदम से लेकर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी कर रही सलीमा टेटे को भारत सरकार से अर्जुन पुरस्कार का अवार्ड के लिए भारत सरकार नामित किया। ये समस्त राज्य वासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सलीमा टेटे झारखंड की प्रथम महिला हॉकी खिलाड़ी और दूसरी हॉकी खिलाड़ी है जिन्हे भारत सरकार के द्वारा अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित करने जा रही है,वहीं इससे पूर्व झारखंड के सिमडेगा जिला निवासी स्व माइकल किंडो अर्जुन पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया था।
जाने कौन हैं सलीमा टेटे :
सलीमा टेटे झारखंड की राजधानी से करीब 190 किलोमीटर दूर आकांक्षी जिला सिमडेगा के सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बड़कीछापर की रहने वाली है। ग्रामीण विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण के बाद 2014 में पहली बार झारखंड टीम,2016 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व की तथा उसे 2018 में जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी मिली और 2024 भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनी। एक छोटे से गांव में लठ्ठाखमहन खस्सी कप से पहला प्रतियोगिता खेलते हुए ओलंपिक, विश्व कप, राष्ट्रमंडल, एशियन गेम्स ,एशिया कप सहित विश्व के सभी प्रतियोगिताओं भारत के लिए खेल चुकी है।
क्या कहते हैं हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह
सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड मिलने पर हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि यह झारखंड और देश के समस्त हॉकी से जुड़े हुए सदस्यो के लिए सम्मान का पल है । जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा हो उन्हे जरूर अवार्ड मिलना चाहिए इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है, झारखंड के सुदूर इलाके से हमेशा से कई खिलाड़ी देश के लिए खेलते रहे है। आज जरूरत है ऐसे खिलाड़ियों को पहचान कर सम्मानित करने चाहिए, लेकिन वह नहीं मिल पा रहा था परंतु अब झारखंड के भी हॉकी खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है।ज्ञात हो कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान झारखंड की बेटी सलीमा टेटे अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, उहोने कहा कि,विगत 10 वर्षो में झारखंड के तीन हॉकी खिलाड़ियों सिलबानूस डुंगडुंग और सुमराय टेटे को मेजर ध्यानचंद अवार्ड से और अब सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से भारत सरकार के द्वारा सम्मानित जा रहा है।
क्या कहते हैं हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष सह हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी
वहीं हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष सह हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने सलीमा टेटे को अर्जुन पुरुस्कार के लिए नामित होने पर बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि जिला और राज्य के खिलाड़ियों में एक और नई ऊर्जा लेकर आएगी,मुझे आत्मिक खुशी है। जिस सलीमा टेटे को आज से 14 वर्ष पूर्व 2010 में मैने एक गांव के खस्सी कप में पहली बार बेस्ट खिलाड़ी का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया था और उसकी प्रतिभा को देखकर उचित सलाह और मार्गदर्शन दिया था आज उसे भारत सरकार से अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सिमडेगा जैसे जिला जहां कि युवतियों की मुख्य समस्या पलायन है वहां की बेटी को अर्जुन पुरुस्कार मिलना बहुत ही गर्व की बात है।
सलीमा टेटे को अर्जुन पुरुस्कार से भारत सरकार द्वारा नामित होने पर हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार,हॉकी झारखंड उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेस के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, पंखरासियूस टोप्पो,सुनील तिर्की,कमलेश्वर मांझी,तारिणी कुमारी , एल्साह्न किड़ो,बसंत बा,करिश्मा परवार,प्रतिमा तिर्की,कुनूल भेंगरा, बलबीर प्रसाद,मुकुट डुंगडुंग,सहित हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Simdega’s daughter Salima Tete gets Arjuna Award
Salima’s hockey fame spread across the country
Salima from Simdega is the captain of Indian women’s hockey team
RAVIKANT MISHRA
Simdega: Another new golden chapter has been added to the glory story of Simdega, which is called the nursery of hockey. The whole world accepts the fact that hockey is in every vein of this place, today we will again make you aware of a new golden chapter in this chapter. It is worth mentioning that Salima Tete, who is captaining the Indian women’s hockey team from stepping on the threshold of her future through the Khassi Cup hockey competitions in a remote village of an aspiring district like Simdega in Jharkhand, has been nominated by the Government of India for the Arjuna Award. This is a proud moment for all the residents of the state. Salima Tete is the first woman hockey player of Jharkhand and the second hockey player to be honoured with Arjuna Award by the Government of India, while before this, late Michael Kindo, a resident of Simdega district of Jharkhand, was honoured with Arjuna Award. Know who is Salima Tete: Salima Tete is a resident of Badkichhapar, a remote village in Sadar block of aspiring district Simdega, about 190 km from the capital of Jharkhand. After receiving education from rural schools, she represented Jharkhand team for the first time in 2014, Indian team in 2016 and got the captaincy of Junior Indian Women’s Hockey Team in 2018 and became the captain of 2024 Indian Women’s Hockey Team. Playing her first competition in Lathkhamahan Khasi Cup in a small village, she has played for India in all the competitions of the world including Olympics, World Cup, Commonwealth, Asian Games, Asia Cup.
What does Hockey India’s Secretary General and Hockey Jharkhand’s President Bholanath Singh say
On Salima Tete receiving the Arjuna Award, Hockey India’s Secretary General and Hockey Jharkhand’s President Bholanath Singh said that this is a moment of pride for all the hockey members of Jharkhand and the country. Players who have talent should definitely get awards, this increases the morale of the players and also inspires other players, many players from remote areas of Jharkhand have always played for the country. Today there is a need to recognize and honor such players, but that was not happening but now hockey players of Jharkhand are also getting honor.
It is known that Jharkhand’s daughter Salima Tete, captain of the Indian women’s hockey team, was honored with the Arjuna Award, he said that, in the last 10 years, three hockey players of Jharkhand, Silbanus Dungdung and Sumrai Tete are being honored with the Major Dhyanchand Award and now Salima Tete is being honored with the Arjuna Award by the Government of India.
What does Hockey Simdega President and Hockey Jharkhand Vice President Manoj Konbegi say?
President of Hockey Simdega and Vice President of Hockey Jharkhand Manoj Konbegi while congratulating Salima Tete on being nominated for the Arjuna Award said that this achievement will bring a new energy in the players of the district and the state, I am extremely happy. The Salima Tete, whom I had honoured 14 years ago in 2010 by giving her the best player award in a village’s Khassi Cup and gave her proper advice and guidance after seeing her talent, will today be honoured with the Arjuna Award by the Government of India. It is a matter of great pride that a daughter of a district like Simdega, where migration is the main problem for young women, has been awarded the Arjuna Award.
Hockey India General Secretary and President of Hockey Jharkhand Bholanath Singh, District Sports Officer Praveen Kumar, Hockey Jharkhand Vice President and President of Hockey Simdega Manoj Konbegi, Pankhrasius Toppo, Sunil Tirkey, Kamleshwar Manjhi, Tarini Kumari, Elshan Kido, Basant Ba, Karishma Parwar, Pratima Tirkey, Kunul Bhengra, Balbir Prasad, Mukut Dungdung, along with all the officials of Hockey Simdega and Hockey Jharkhand have congratulated Salima Tete on being nominated for the Arjuna Award by the Government of India.