नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (लाइव 7) सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जन-केंद्रित बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इसे ध्यान में रखते हुए देश भर में सड़कों के किनारे 670 सुविधाएं विकसित की गयी हैं।
श्री गडकरी ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) के ‘स्मार्ट सड़कों का भविष्य -सुरक्षा, स्थिरता और अनुकूलन’विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में बुनियादी ढाँचा जन-केंद्रित होना चाहिए, जिससे नागरिकों के लिए आ हो और सबके लिए सुविधा सुनिश्चित की जा सके। उनका कहना था कि इसे ध्यान में रखते हुए अब तक देश भर में सड़क के किनारे 670 सुविधाएँ विकसित की गयी हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय का वर्तमान वार्षिक राजस्व 55,000 करोड़ रुपये से अगले दो वर्षों के भीतर बढ़कर 1.4 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। उनका कहना था कि मंत्रिमंडल में 2027 के लिए एक व्यापक बुनियादी ढाँचा योजना पर चर्चा की गयी, जिसमें सड़क निर्माण में 80 लाख टन पृथक प्लास्टिक कचरे का उपयोग और सड़क निर्माण के लिए शोधन संयंत्रों से उपचारित जल का पुन: उपयोग जैसी स्थायी पहल शामिल हैं।
श्री गडकरी ने कहा कि 25,000 किलोमीटर लंबे दो-लेन राजमार्गों को चार लेन में बदलने का काम चल रहा है, जबकि 2 लाख करोड़ रुपये का बंदरगाह संपर्क कार्यक्रम सभी प्रमुख बंदरगाहों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बेहतर सड़क संपर्क देश के कई हिस्सों में धार्मिक पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रहा है।
जितेन्द्र
लाइव 7
सड़कों के किनारे विकसित की गयी हैं 670 जन सुविधाएँ : गडकरी
Leave a Comment
Leave a Comment

