शेयर बाजार दूसरे दिन गिरा

Live 7 Desk

मुंबई 31 दिसंबर (लाइव 7) विश्व बाजार के मिलजुल रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत पांच समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिर गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.12 अंक टूटकर 78,139.01 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 अंक पर सपाट बंद हुआ। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.13 प्रतिशत बढ़कर 46,444.66 अंक स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत की छलांग लगाकर 55,180.60 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4079 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1647 में गिरावट जबकि 2321 में तेजी रही वहीं 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियों में बिकवाली जबकि अन्य 28 में लिवाली हुई।
बीएसई के पांच समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे वित्तीय सेवाएं 0.29, आईटी 1.29, रियल्टी 0.36, टेक 1.02 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.47 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.09 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी के डेक्स 0.38, जापान का निक्केई 0.96 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.63 प्रतिशत लुढ़क गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 266 अंक की गिरावट लेकर 77,982.57 अंक पर खुला और बिकवाली जारी रहने से थोड़ी देर बाद ही 77,560.79 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 77,560.79 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 78,248.13 अंक की तुलना में 0.14 प्रतिशत फिसलकर 78,139.01 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी भी 83 अंक उतरकर 23,560.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,460.45 अंक के निचले जबकि 23,689.85 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,644.90 अंक के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 अंक पर सपाट बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा 2.35, जोमैटो 1.73, टीसीएस 1.48, इंफोसिस 1.31, आईसीआईसीआई बैंक 0.92, बजाज फाइनेंस 0.83, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.69, एचसीएल 0.55, एचडीएफसी बैंक 0.35, एशियन पेंट 0.19, एक्सिस बैंक 0.11, टाइटन 0.08 और भारती एयरटेल 0.03 प्रतिशत शामिल रही। इनके अलावा अन्य कंपनियां लाभ में रहीं।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment