शेयर बाजारों में तेजी थमी, सेंसेक्स 388 अंक लुढ़का

Live 7 Desk

मुंबई, 19 सितंबर (लाइव 7) घरेलू शेयर बाजारों में ऊंचे स्तर पर हुई बिकवाली से शुक्रवार को गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 387.73 अंक (0.47 प्रतिशत) लुढ़क कर 82,626.23 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में आज शुरू से ही गिरावट रही। पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 67.92 अंक टूटकर 82,946.04 अंक पर खुला और एक समय 500 अंक से अधिक गिर गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी गुरुवार के मुकाबले 96.55 अंक यानी 0.38 प्रतिशत नीचे 25,327.05 अंक पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज में सबसे अधिक 1.52 प्रतिशत की गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक टूटे।
भारतीय स्टेट बैंक में 0.91 प्रतिशत की तेजी के अलावा भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक भी सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाली 11 कंपनियों में रही । मझौली कंपनियों में भी गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.04 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप-100 सूचकांक 0.15 प्रतिशत टूट गया। छोटी कंपनियों में लिवाली से निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.15 प्रतिशत की तेजी रही।
विदेशों में एशियाई बाजार दबाव में रहे। जापान का निक्केई 0.57 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.30 प्रतिशत फिसल गया जबकि हांगकांग काहैंगसेंग सपाट रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी डेक्स 0.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई सपाट रहा।
अजीत,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment