विशाखापत्तनम, 19 फरवरी (लाइव 7) सूक्षम, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की इकाइयों के लिए निर्यात के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश एमएसएमई विकास निगम (एपीएमएसएमई डीसी) द्वारा निर्यातकों के शीर्ष मंच फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय रिवर्स क्रेता-विक्रेता बैठक (आरबीएसएम) यहां बुधवार को सम्पन्न हुआ जिसमें 70.66 लाख डालर के करार हुए ।
फियो की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस आयोजन में 18 देशों के 25 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और 430 से अधिक एमएसएमई निर्यातकों ने भाग लिया जिनमें 196 इकाइयां ऐसी थीं तो पहली बार निर्यात कर रही हैं।
विशाखापट्टनम में छोटे निर्यातकों-विदेशी खरीदारों की बैठक सम्पन्न 70.66 लाख डालर के करार

Leave a Comment
Leave a Comment