8 की मौत दो से तीन लोग बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है कि ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. ये भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है. ये ब्लास्ट कार में लगी सीएनजी लीक होने के चलते हुआ है या किसी अन्य वजह से अभी तक ये साफ नहीं हुआ है. आधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हर एंगल से जांच जारी है. हालांकि, अभी तक इस ब्लास्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


