रुपया 36 पैसे लुढ़का

Live 7 Desk

मुंबई, 27 अक्टूबर (लाइव 7) निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर खरीद बढ़ाने से सोमवार को रुपये में 36 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.19 रुपये प्रति डॉलर का बिका।
भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 5.50 पैसे टूटकर 87.83 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये की शुरुआत आज चार पैसे की गिरावट के साथ 87.87 रुपये प्रति डॉलर पर हुई। यह ऊपर 87.86 रुपये प्रति डॉलर और नीचे 88.31 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
कारोबारियों ने बताया कि निजी और सार्वजनिक बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया कमजोर हुआ है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम टूटने से रुपये को कुछ समर्थन मिला और इसकी गिरावट कम रही।
अजीत, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment