पटना, 19 जनवरी (लाइव 7 ) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज विधान पार्षद सिंह के सरकारी आवास 22, स्ट्रैण्ड रोड पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी ंजलि दी और उन्हें नमन किया।

