नयी दिल्ली, 14 मई (लाइव 7) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) युवा पीढ़ी में मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण की व्यापक समझ बढ़ाने के उद्देश्य से देश के दूर-दराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए इस विषय में ‘ऑनलाइन अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम’ गुरुवार से शुरू करने जा रहा है।
मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सप्ताह तक चलेगा। इसमें 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 80 छात्र-छात्राओं को चुना गया है। इसके लिए देश भर 1,795 आवेदन प्राप्त हुए थे। आयोग के महासचिव ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज औपचारिक रूप से उद्घाटन किया और विस्तृत कार्यक्रम की शुरुआत कल होगी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार का ‘ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कल से होगा शुरू
Leave a Comment
Leave a Comment

