राष्ट्रपति ने मां नयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Live 7 Desk

नैनीताल, 04 नवंबर (लाइव 7) नैनीताल दौरे पर आयी राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को शक्तिपीठ श्री मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा राष्ट्र की सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।
मंदिर समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
इसके पश्चात् राष्ट्रपति कैंची धाम के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान मंदिर पर्यटकों और आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
राष्ट्रपति का यहां कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है। वह नैनीताल के दो दिवसीय प्रवास पर आयीं हैं।
रवीन्द्र, शोभित
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment