यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से रुक्मिणी वसंत का लुक रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 06 जनवरी (लाइव 7) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत का लुक रिलीज हो गया है। यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स हर नए खुलासे के साथ और भी गहरी, डार्क और बेबाक होती जा रही है। यह फिल्म अब एक ऐसी सिनेमाई दुनिया गढ़ रही है, जो हर मोड़ पर चौंकाती है। इसी रोमांचक सफर में मेकर्स ने एक बड़ा पत्ता खोला है—रुक्मिणी वसंत की एंट्री, जो ‘मेलिसा’ के किरदार में नजर आएंगी। शालीन, प्रभावशाली और बिल्कुल न झुकने वाली मेलिसा के रूप में रुक्मिणी की मौजूदगी फिल्म के इंटेंस ड् ा को एक नया आयाम देती है।

Share This Article
Leave a Comment