मोदी सरकार ने नवरात्र पर माताओं-बहनों को दिया नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का उपहार-दियाकुमारी

Live 7 Desk

जयपुर 22 सितंबर (लाइव 7) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं-बहनों को नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म का उपहार दिया है।
श्रीमती दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) सुधार का जो वादा किया था, वह आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस जीएसटी में 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है।
उन्होंने कहा कि खाद्य एवं घरेलू सामान, होम बिल्डिंग व मैटेरियल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवाएं, खिलौने, स्पोर्ट्स, हैंडीक्राफ्ट्स, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बीमा जैसे क्षेत्रों में जीएसटी में अभूतपूर्व राहत से देशवासियों के जीवन में खुशियां आयेगी और उनकी बचत भी बढ़ेगी।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment