मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्र, जनसेवा को समर्पित: शाह

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर (लाइव 7) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार में रह कर जनसेवा करते हुए 24 साल के जीवन को राष्ट्र और जनसेवा के प्रति समर्पित बताया।
श्री शाह ने सोशल मीडिया एक्स के अपने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी का 24 वर्षों सार्वजनिक जीवन राष्ट्र और जनसेवा को समर्पित है। यह दिन पूरे देश के बेहद अहम है, जब निःस्वार्थ भाव से जनसेवा को समर्पित एक कर्मयोगी ने संवैधानिक शपथ लेकर लोगों की समस्याओं को अपना मानकर उनका निवारण करना शुरू किया और ये परेशानियां इतिहास बनती चली गईं।”
गृह मंत्री ने कहा कि इन 24 वर्षों में चाहे गुजरात के किसानों, महिलाओं, उद्योग और शिक्षा में सुधार करना हो या फिर प्रधानमंत्री के रूप में देश की सुरक्षा, गरीबों के कल्याण और पिछड़े, दलित एवं जनजातीय समुदाय सहित सभी वर्गों का उत्थान करना हो। श्री मोदी जी ने यह साबित कर दिया कि जब विजन ‘राष्ट्रप्रथम’ हो और मिशन ‘विकसित भारत’ तब एक नेतृत्व कैसे करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकता है।
सं  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment