महंगाई आंकड़ाें का बाजार पर रहेगा असर

Live 7 Desk

मुंबई 08 दिसंबर (लाइव 7) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणी से इस महीने के अंत में ब्याज दर में चौथाई फीसदी की कटौती होने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त लिवाली की बदाैलत बीते सप्ताह करीब ढाई प्रतिशत उछले घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह नवंबर के जारी होने वाले थोक एवं खुदरा महंगाई के आंकड़ों का असर रहेगा।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1906.33 अंक अर्थात 2.4 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 81709.12 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 546.7 अंक यानी 2.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24677.80 अंक हो गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों के प्रति निवेश धारणा अधिक मजबूत रही। इससे मिडकैप 1598.87 अंक अर्थात 3.5 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 47669.72 अंक और स्मॉलकैप 1850.85 अंक यानी 3.4 प्रतिशत की उड़ान भरकर 57050.71 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की विकास दर में गिरावट के बावजूद अक्टूबर में कोर सेक्टर का उत्पादन और सेवा पीएमआई आंकड़ों में स्थिरता से सुधार के संकेत की बदौलत बीते सप्ताह बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नरम मौद्रिक नीति की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के भारत की ओर सकारात्मक रुख से भी धारणा को बल मिला।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने विकास पूर्वानुमान में संशोधन करके इसे और अधिक यथार्थवादी बना दिया है। केंद्रीय बैंक ने सीआरआर में 50 आधार अंकों की कटौती करके वित्तीय प्रणाली में तरलता को बढ़ावा देते हुए दोहराया है कि व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखना महत्वपूर्ण बना हुआ है।
सरकारी के पूंजीगत व्यय में अपेक्षित वृद्धि से वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में बुनियादी ढांचा, पूंजीगत सामान, रियल्टी, सीमेंट और धातु उद्योगों को कुछ प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद में निवेशक अब गतिशील शेयरों में निवेश कर रहे हैं। आरबीआई के तरलता बढ़ाने के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति में नरमी आने की संभावना से अगले वर्ष फरवरी की मौद्रिक नीति बैठक के लिए भी दृष्टिकोण सकारात्मक है और इसे सब्जियों की कीमतों में मौसमी सुधार, खरीफ फसल की आवक और अनुमानित रबी उत्पादन से समर्थन मिलेगा।
अगले सप्ताह बाजार की दिशा अमेरिकी रोजगार और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रभावित होगी। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दिसंबर में होने वाली बैठक के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी। इनके अलावा अगले सप्ताह स्थानीय स्तर पर नवंबर की खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़े जारी हाेने वाले हैं, जिसका असर बाजार पर देखा जा सकेगा।
बीते सप्ताह शेयर बाजार में लगातार चार दिन तेजी जबकि एक दिन गिरावट रही। विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और धातु समेत 18 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 445.29 अंक की छलांग लगाकर 80,248.08 अंक और निफ्टी 143.50 अंक उछलकर 24,274.60 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणी से इस महीने के अंत में ब्याज दर में चौथाई फीसदी की कटौती होने की उम्मीद में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 597.67 अंक की छलांग लगाकर 80,845.75 अंक और निफ्टी 181.10 अंक उछलकर 24,457.15 अंक पर पहुंच गया।
वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रियलटी, आईटी, बैंकिंग, वित्तीय सेवायें जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर बुधवार को सेंसेक्स 110.58 अंकों की बढ़त के साथ 80956.33 अंक और निफ्टी 10.30 अंकों की तेजी लेकर 24467.45 अंक पर रहा।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के ब्याज दर कटौती में सतर्कता बरतने के रुख से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गुलजार रहा। सेंसेक्स 809.53 अंक की छलांग लगाकर करीब छह सप्ताह बाद 81 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 81,765.86 अंक पर पहुंच गया। साथ ही निफ्टी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,708.40 अंक हो गया।
विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस, इंफोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार की पिछले पांच दिनों की तेजी शुक्रवार को थम गई। सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 अंक और निफ्टी 30.60 अंक फिसलकर 24,677.80 अंक पर आ गया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment