नयी दिल्ली, 01 नवंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। जान गंवाने वालों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों में प्रत्येक को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और इससे उन्हें गहरा दुःख पहुंचा है। उपराष्ट्रपति ने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि यह हादसा मंदिर परिसर में अफरातफरी के बाद मची भगदड़ के कारण हुआ ।
शोभित, मधुकांत
लाइव 7
मंदिर भगदड़ मामले में प्रधानमंत्री मोदी का मृतकों को दो लाख की राशि देने का ऐलान
Leave a Comment
Leave a Comment

