भारत और यूएई ने रणनीतिक रक्षा साझेदारी से संबंधित रूपरेखा को अंतिम रूप देने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 19 जनवरी (लाइव 7) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रणनीतिक रक्षा साझेदारी से संबंधित रूपरेखा को अंतिम रूप देने तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में संयुक्त पहल के बारे में आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके अलावा दोनों देशों ने गुजरात के धोलेरा में एक विशेष निवेश क्षेत्र के विकास में यूएई की भागीदारी से संबंधित आशय पत्र पर हस्ताक्षर के साथ यू ए ई द्वारा 5 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के दीर्घावधि समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गये हैं। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को वर्ष 2032 तक दोगुना कर 200 अरब डालर पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है।

Share This Article
Leave a Comment